Duniyaa/ ek khubsurat dhoka.....| Article by Aiman Moin Raza

यह दुनिया एक खूबसूरत धोखा है अगर तुम इसमें जिओगे तो यकीनंन तुम्हें तकलीफ और परेशानियां होगी। तुम हकीकत में जीना सीखो क्योंकि जो लोग हकीकत में रहते हैं? उन्हें कभी हकीकत का सामना करने की जरूरत नहीं पड़ती। जो लोग हकीकत में जीते हैं उनकी जिंदगी का हर पल हकीकत होता है। तुम्हे पता है ज़िंदगी और हकीकत एक इंसान को तभी सबक सिखाती है जब इंसान को लगता है के जिस झूठ में वो जी रहा है वह एक हकीकत है। दुनिया से और लोगों से मोहब्बत और वफ़ा की उम्मीद करने वाला मुंह के बल गिरता गिरता है। तुम अपने रब से मोहब्बत करो। क्योंकि तुम्हारे रब की मोहब्बत में ना तो बेवफाई है। और ना ही धोखा। तुम्हारे हज़ार बार गिरने पर भी तुम्हारा रब तुम्हें फिर से संभाल लेता है। तुम्हारे रब की मोहब्बत में दर्द और धोखा नहीं है। उसकी मोहब्बत में सिर्फ वफा और सुकून है। यह दुनिया तुम्हारा बुरा वक्त आने पर तुम्हारा साथ छोड़ देती है और तुम्हें गिरा देती है। लेकिन तुम्हारा रब तुम्हारे हजार बार गिरने के बाद भी तुम्हें संभाल लेता है तुम्हारा बुरा वक्त आने पर तुम्हारा साथ नहीं छोड़ता है। दुनिया की...