जिंदगी एक आईना
जिंदगी एक आईना जिंदगी एक सच्चा आईना है जो हमें हर वक्त खुद से रूबरू कराता है जिंदगी एक ऐसा आईना है जो गौर करने पर हमें हमारी गलतियों से और हमारी अच्छाइयों से रूबरू कराता है जिंदगी का सिर्फ एक ही मकसद होता है। इंसान को उसकी खूबियां और खामियाँ बताना असल में तो इंसान दूसरों में खामियाँ तलाश करने में माहिर होता है लेकिन जब जिंदगी का वह आईना उसे उसकी गलतियों और खामियों को दिखता है तब वह इंसान नजरें चुरा जाता है पता है क्यों क्योंकि उसे लगता है। वो हर चिज में माहिर है उसमें कोई खामी नहीं है और उसकी तो हर चिज में खूबी मौजूद है और सामने वाला इंसान खामियां से भरा हुआ है उस में तो कोई खूबी है ही नहीं और अगर होगी भी तो मुझे तो नजर नहीं आती जो इंसान किसी की खूबियों से या किसी की कामयाबी से जलता हो तो वो इंसान अपनी जिंदगी में कभी कुछ कर ही नहीं पाता है क्योंकि उसे खुद में खूबियां और दूसरों में खामियां नज़र आती है बड़ा गुरूर होता है उसे खुद पर लेकिन ज़िंदगी को भी तो आईना दिखना है ना उसको उसका। की असल में सामने वाला नहीं बल्कि वही सबसे ज्यादा खामियां से भरा है जो दूसरों की खूबियों ...
Comments
Post a Comment