जिंदगी एक आईना जिंदगी एक सच्चा आईना है जो हमें हर वक्त खुद से रूबरू कराता है जिंदगी एक ऐसा आईना है जो गौर करने पर हमें हमारी गलतियों से और हमारी अच्छाइयों से रूबरू कराता है जिंदगी का सिर्फ एक ही मकसद होता है। इंसान को उसकी खूबियां और खामियाँ बताना असल में तो इंसान दूसरों में खामियाँ तलाश करने में माहिर होता है लेकिन जब जिंदगी का वह आईना उसे उसकी गलतियों और खामियों को दिखता है तब वह इंसान नजरें चुरा जाता है पता है क्यों क्योंकि उसे लगता है। वो हर चिज में माहिर है उसमें कोई खामी नहीं है और उसकी तो हर चिज में खूबी मौजूद है और सामने वाला इंसान खामियां से भरा हुआ है उस में तो कोई खूबी है ही नहीं और अगर होगी भी तो मुझे तो नजर नहीं आती जो इंसान किसी की खूबियों से या किसी की कामयाबी से जलता हो तो वो इंसान अपनी जिंदगी में कभी कुछ कर ही नहीं पाता है क्योंकि उसे खुद में खूबियां और दूसरों में खामियां नज़र आती है बड़ा गुरूर होता है उसे खुद पर लेकिन ज़िंदगी को भी तो आईना दिखना है ना उसको उसका। की असल में सामने वाला नहीं बल्कि वही सबसे ज्यादा खामियां से भरा है जो दूसरों की खूबियों ...
नारी शिक्षा/ Women education हमारी समाज में सबसे ज्यादा प्रभाव एक। एक औरत के पढ़े लिखे होने से पड़ता है। क्योंकि एक पढ़ी-लिखी औरत समझदार होती है वह जानती है कि उसके और उसके परिवार के लिए क्या बेहतर है? वो अपने खुद के लिए सही फैसले कर सकती है। एक पढ़ी-लिखी औरत अपने घर वालों के साथ साथ। समाज के लिए क्या बेहतर है । उसे भी जानती है। एक औरत के पढ़े लिखे होने से समझ पर भी बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है। एक पढ़ी-लिखी औरत पूरे समाज को सुधार सकती है। एक औरत के पढ़े लिखे होने से उसकी पूरी नस्लें सुधर जाती है। एक पढ़ी-लिखी औरत की नस्ल में कामयाब लोग पैदा होते हैं। समाज पर पुरुषों के पढ़े लिखे होने का उतना असर नहीं पड़ता है जितना एक औरत के पढ़े लिखे होने से पड़ता है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि एक लड़का कितना भी पढ़ ले लेकिन उस पर कहीं ना कहीं उस वातावरण का असर जरूर पड़ता है जहां वह पल्ला बना है? आज हमारे देश की बेटियों ने हर ऊंचे से ऊंचे मुकाम पर अपना परचम लहराया है। आज हमारे देश की बेटियां। IAS OFFICER, IPS OFFICER, PCS OFFICER, DOCTOR,ENGEENIER जैसी और भी काफी बड़ी बड़ी पोस्ट ...
यह दुनिया एक खूबसूरत धोखा है अगर तुम इसमें जिओगे तो यकीनंन तुम्हें तकलीफ और परेशानियां होगी। तुम हकीकत में जीना सीखो क्योंकि जो लोग हकीकत में रहते हैं? उन्हें कभी हकीकत का सामना करने की जरूरत नहीं पड़ती। जो लोग हकीकत में जीते हैं उनकी जिंदगी का हर पल हकीकत होता है। तुम्हे पता है ज़िंदगी और हकीकत एक इंसान को तभी सबक सिखाती है जब इंसान को लगता है के जिस झूठ में वो जी रहा है वह एक हकीकत है। दुनिया से और लोगों से मोहब्बत और वफ़ा की उम्मीद करने वाला मुंह के बल गिरता गिरता है। तुम अपने रब से मोहब्बत करो। क्योंकि तुम्हारे रब की मोहब्बत में ना तो बेवफाई है। और ना ही धोखा। तुम्हारे हज़ार बार गिरने पर भी तुम्हारा रब तुम्हें फिर से संभाल लेता है। तुम्हारे रब की मोहब्बत में दर्द और धोखा नहीं है। उसकी मोहब्बत में सिर्फ वफा और सुकून है। यह दुनिया तुम्हारा बुरा वक्त आने पर तुम्हारा साथ छोड़ देती है और तुम्हें गिरा देती है। लेकिन तुम्हारा रब तुम्हारे हजार बार गिरने के बाद भी तुम्हें संभाल लेता है तुम्हारा बुरा वक्त आने पर तुम्हारा साथ नहीं छोड़ता है। दुनिया की...
Comments
Post a Comment